
नागौर। हत्या के प्रकरण में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तींन आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपियों ने 27 नवम्बर को श्रीबालाजी बस स्टैंड पर बस तथा कैम्पर में सवारियों को बैठाने की बात को लेकर बस चालक व परिचालक के साथ मारपीट की जिससे बस चालक भीयाराम की मृत्यु हो गई।


सदर पुलिस टीम की रही कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन में राजेश मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा हिम्मत चारण वृताधिकारी नागौर के निकटतम सुपरविजन में रूपाराम थानाधिकारी सदर नागौर के नेतृत्व में थाना खींवसर व मेड़तारोड की टीम ने कार्यवाही करते हुए बस स्टैण्ड श्रीबालाजी पर बस व कैम्पर चालकों के बीच में सवारियां भरने को लेकर हुए हत्याकाण्ड में चार माह से फरार तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार। इस मामले में एक आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है।

