
नागौर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की महिलाओं द्वारा ग्रीष्मकालीन अवकाश को देखते हुए नागौर शहर में महिला उधोग मेले का आयोजन किया गया है। स्वर्णकार समाज नागौर शहर महिला मंडल अध्यक्ष इंदुबाला सोनी ने बताया कि महिला उधोग मेले का शुभारंभ नगर परिषद सभापति पायल गहलोत, श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की जिलाध्यक्ष पूर्णा सोनी, नागौर शहर महिला मंडल अध्यक्ष इंदुबाला सोनी, सुधा अग्रवाल, कंप्यूटर ऑपरेटर सरस्वती शर्मा द्वारा फीता काटकर मेले का उद्घाटन किया गया।


नगर सभापति पायल गहलोत ने मेले में भाग लेने वाले सभी महिलाओं को शुभकानाए दी। सभापति पायल गहलोत ने आयोजनकर्ता को धन्यवाद दिया और कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करना बहुत जरूरी है। आयोजनकर्ताओ के द्वारा स्टॉल लगाने वाली समस्त महिलाओ को प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
महिला मंडल जिलाध्यक्ष पूर्णा सोनी ने बताया कि समाज में जो भी दिव्यांग या आर्थिक रूप से कमजोर है तो वो अपना व्यापार शुरू करना चाहती है तो महिला मंडल द्वारा पूरा सहयोग किया जाएगा। महिला मंडल अध्यक्ष नागौर शहर इंदुबाला सोनी ने बताया कि महिलाओ के हित के लिए ऐसे आयोजन समाज द्वारा समय समय पर आयोजित किए जाएंगे जिससे महिलाए भी हर क्षेत्र में आगे बढ़ सके।
नागौर शहर महिला मंडल अध्यक्ष इंदुबाला सोनी ने बताया कि यह उधोग मेला 28, 29 मई तक,शांति भवन,माता जी के मंदिर के पास,खाई की गली में आयोजित किया जा रहा है। इस उधोग मेले मेंलड्डू गोपाल ड्रेस, कोस्टमेटिक, एंटीक सिल्वर ज्वैलरी, फुटवियर, बेडशीट कपड़े सहित खाने पीने के आइटम की स्टॉल भी लगाई गई है।

