
नागौर। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ट्वीट करके उत्तर प्रदेष में उनके निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी से नागौर जिले के मेड़ता क्षेत्र की किशोरी नीतू के वाराणसी के रेलवे स्टेशन से मई 9 से लापता होने के मामले से अवगत करवाया।


बेनीवाल ने कहाकि गुमसुदगी सम्बन्ध में वाराणसी के जीआरपी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है मगर आज तक किशोरी का पता नहीं चला। सांसद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से इस मामले में हस्तक्षेप करके यूपी सरकार को निर्देशित करके किशोरी की सकुसल वापसी के लिए जल्द से जल्द पता लगवाने के निर्देश दे।

