
बंद मकान में अज्ञात चोरो ने घर के ताले तोड़े


नागौर। ब्रह्मपुरी क्षेत्र में रात को चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोरो ने घर के सभी दरवाजो के बैकलोक लगे तालो को तोड़कर सबसे अंतिम कमरे में लकड़ी से निर्मित अलमारियों के भी लॉक को तोड़कर सारे सामान को बिखरे दिया व कीमती सामान लेकर फरार हो गए। चोरी की सूचना सुबह पानी भरने के दौरान पड़ौसी को पता चली। मौके पर ही पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिसः ने घर मे हुई चोरी का मौका मुआना कर जांच शुरू कर दी है। मकान मालिक प्रकाश भाटी पुत्र प्रेमराज भाटी का मकान है। मकान मालिक पिछले 6 माह से पूना अपने पुत्र के पास गए हुए थे।
भाटी को सूचना फोन पर दे दी है। वह 1-2 दिन में नागौर आएगे तब पता चलेगा की चोरो ने कितना माल लूटा है। इस दौरान पार्षद व काफी संख्या आस पास के लोग एकत्रित हो गए।

Author: News Inside 7

