December 4, 2023 6:26 pm

दीपावली पर घर की सफाई करते है वैसे ही कांग्रेस की सफाई करनी-मोदी

दीपावली पर घर की सफाई करते है वैसे ही कांग्रेस की सफाई करनी-मोदी


मोदी की सभा में उमड़ा जन सैलाब  

नागौर। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही दिन रहे हैं। राजनीतिक पार्टिया चुनाव में जीत के लिए दम लगाए  जा रहे है। कांग्रेस और बीजेपी के दिग्गज नेता चुनाव प्रचार में पहुंच रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीआज खरनाल गांव में वीर तेजाजी के दर्शन किए व पूजा अर्चना की। मोदी नागौर भाजपा प्रत्यार्शी ज्योति मिर्धा सहित 10 विधानसभा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आए हुए है। मोदी ने कहाकि मारवाड़ का फैसला साफ है कि कांग्रेस को हटाना है। दीपावली पर घर की सफाई करते है वैसे ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सफाई करनी है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहाकि गहलोत व सचिन पायलट के हाथ मिलने की सेंचूरी हे। कांग्रेस का दिल्ली दरबार और मुख्यमंत्री एक दूसरे से निपटने में बिजी रहे। मोदी ने कहाकि कांग्रेस ने विश्वासघात के अलावा कुछ नहीं किया। बहन बेटियों का सम्मान सुरक्षित नहीं है। गहलोत ने जन सभा में खुद स्वीकार किया कि विधायकों ने कोई काम नहीं किया।

मोदी ने कहाकि मुख्यमंत्री का जादू बेटे पर भी नहीं चला। गहलोत का बेटा ये लिखकर देने को तैयार है कि पापा की सरकार इस बार नहीं आने वाली। अरे गहलोतजी आपका जादू आपके बेटे पर भी नहीं चल रहा है क्या ?

मोदी ने कहाकि कांग्रेस के पास लूट का लाईसेंस है वहीं दूसरी तरफ मोदी का गारंटी कार्ड है। मोदी के गारंटी कार्ड पर पूरा देश भरोसा करता है तो उसके कुछ ठोस कारण है। जमीनी सच्चाई है। गारंटी पूरी करने के लिए समय का प्रत्येक पल, दिन रात खपा दिए है। गारंटी दी थी कि जम्मू कश्मीर से 370 हटाएंगे, अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होगा, तीन तलाक खत्म करेंगे यह सभी गारंटी मोदी ने पूरी कर दी है।

ये रहे मंच पर मौजूद राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सीआर चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला, नागौर प्रत्याशी ज्योति मिर्धा, खींवसर के रेवंतराम डांगा, जायल की मंजू बाघमार, मकराना की सुमिता भींचर, लाडनू के कर्णसिंह, डीडवाना के जितेंद्र सिंह जोधा, परबतसर के मानसिंह किनसरिया, नावां के विजय सिंह चौधरी, डेगाना के अजय क्लिक व मेडता के लक्ष्मणराम कलरू आदि मौजूद थे। मंच संचालन भाजपा के प्रदेश मंत्री विजेंद्र पूनिया ने किया।

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post