
मोदी के नागौर आने से कुछ समय पहले ही सभापति मीतू बोथरा सहित कई पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की


नागौर। प्रधानमंत्री मोदी के नागौर आने से कुछ समय पहले कांग्रेस को लगा झटका, नागौर नगर परिषद सभापति श्रीमती मीतू, ओम सेन पूर्व प्रधान नागौर, घनश्याम सदावत पूर्व-चेयरमैन, नगरपालिका मुंडवा, नागौर,ओम ईनाणा पूर्व सरपंच, ईनाणा, श्रवण चांगल पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष, बी.आर. मिर्धा, नवरतन वार्ड नं. 38, अशोक कुमार वार्ड नं. 40, पदम वार्ड नं. 22, श्रीमती पुष्पा भाटी वार्ड नं.17, श्रीमती प्रमिला कवर वार्ड नं.41, रामप्रसाद, जोगिंद्र खिलेरी आदि भाजपा में शामिल।

Author: News Inside 7

