
तीन कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी


प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिए कार्रवाई करने के निर्देश
नागौर। विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्मिकों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लेते हुए अनुपस्थित रहे कार्मिकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ अमित यादव ने मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे तीन कार्मिकों निर्मल पंवार, राजाराम व रामकरण को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत निर्वाचन करते हुए की पालना नहीं करने के वजह से कारण बताओं नोटिस जारी कर दो दिवस में स्पष्टीकरण मांगा है।

Author: News Inside 7

