
बस खाई में गिरने से 38 की मौत,17 घायल


newsinside7
बस खाई में गिरने से 38 की मौत,17 घायल जम्मू संभाग के जिला डोडा में सड़क हादसा हो गया है। जिले डोडा के बग्गर इलाके के त्रांगल में एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी। हादसा में करीब 55 यात्री सवार थे। मरने वालों का की संख्या 38 व 17 घायल है। घायलों के इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जानकारी में पता चला है कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बस किश्तवाड़ से जम्मू को जा रही थी। बटोत-किश्तवाड़ राष्ट्रीय राजमार्ग के पास बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।

Author: News Inside 7

