
खींवसर में रालोपा के प्रधान चुनावी कार्यालय का उद्घाटन में उमड़ा जन समूह


नागौर। खींवसर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रधान चुनावी कार्यालय का उद्घाटन हुआ। पार्टी से प्रत्याशी हनुमान बेनीवाल ने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस अवसर पर विधायक नारायण बेनीवाल,मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी सहित कई नेता मौजूद रहे। इस अवसर पर आयोजित विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए सांसद बेनीवाल ने कहा की उन्होंने हमेशा जिले के साथ खींवसर को भी विकास को अग्रणी में रखा और आगे भी जनहित के कार्यों को प्राथमिकता से करवाएंगे,उन्होंने कहा क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस के कई लोग घूम रहे है उनसे सावधान रहने की जरूरत है ।
बेनीवाल ने कहा की सरकार चाहे किसी भी दल की रही खींवसर में कॉलेज,सड़क पेयजल,बिजली व्यवस्था,अस्पताल स्वीकृति जैसे कार्य प्रमुखता से हुए । उन्होंने कहा की खींवसर की जनता का अपार समर्थन उन्हे हमेशा मिला इसी कारण राजस्थान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी नामक एक दल का उन्होंने गठन किया जो आज राजस्थान का प्रमुख दल बनने की और अग्रसर है। मेड़ता विधायक इंदिरा देवी बावरी,खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल तथा पूर्व प्रधान मेघसिंह सहित कई नेताओ ने सभा को संबोधित किया।

Author: News Inside 7

