
दस विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 81 उम्मीदवार मैदान में, डेगाना में सबसे ज्यादा उम्मीदवार 13


नागौर। निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि नागौर तथा डीडवाना-कुचामन जिले की कुल 10 विधानसभा सीटों में आवेदन पत्रों की छंटनी तथा नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों की स्थिति साफ हो गई है।
दस विधानसभा क्षेत्रों में कुल 81 उम्मीदवार मैदान में है। डॉ. अमित यादव ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र लाडनूं में 4, डीडवाना में 8, जायल में 9, नागौर में 10, खींवसर 7, मेड़ता 06, डेगाना 13, मकराना 10, परबतसर 05 तथा नावां विधानसभा सीट से 9 उम्मीदवार अंतिम रूप से चुनावी मैदान में है। सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटित कर दिए गए है।

Author: News Inside 7

