
बाड़मेर विधानसभा चुनाव में आरएलपी व आजाद समाज पार्टी गठबंधन निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. प्रियंका चौधरी को समर्थन देगी


नागौर। आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल के निर्देशानुसार बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में 2023 के विधानसभा चुनाव में आरएलपी एवं आजाद समाज पार्टी गठबंधन निर्दलीय प्रत्याशी डॉ.प्रियंका चौधरी का समर्थन करती है।
इसकी घोषणा आरएलपी पार्टी बाड़मेर इकाई द्वारा प्रेस वार्ता के जरिए की गई। प्रेस वार्ता के दौरान रालोपा के प्रदेश महामंत्री व बायतु से रालोपा प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल, शिव से प्रत्याशी पूर्व विधायक डॉ. जालम सिंह रावलोत, चौहटन से प्रत्याशी व पूर्व विधायक तरूणराय कागा, रालोपा जिला संयोजक गजेन्द्र चौधरी, प्रद्रेश कार्यकारिणी सदस्य कवंरा राम पालीवाल युवा नेता रघुनाथराम कड़वासरा आदि रालोपा नेता उपस्थित थे।

Author: News Inside 7

