December 4, 2023 7:41 pm

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व अभ्यर्थियों की बैठक कल 

विधानसभा चुनाव 2023


राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों व अभ्यर्थियों की बैठक कल 

नागौर। विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों की बैठक गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में होगी। इसे लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. अमित यादव ने बताया कि राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों की बैठक गुरूवार शाम को पांच बजे होगी। इस बैठक में जिला मुख्यालय के अतिरिक्त अन्य विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एव्र अभ्यर्थियों को वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से जोड़ा जाएगा।

उन्होंने बताया कि बैठक में अभ्यर्थियों को मतदाता सूची उपलब्ध करवाने, होम वोटिंग, ईवीएम कमिशनिंग, उम्मीदवार लेखा, आचार संहिता, मीडिया अधिप्रमाणन एवं विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के संबंध में अवगत करवाया जाएगा।

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post