
अमित शाह का रथ बिजली के तार से टकराया, बाल-बाल बचे


‘गहलोत ने रामनवमी और महावीर जयंती पर लगाया प्रतिबंध’- अमित शाह
नागौर। नागौर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद गृह मंत्री अमित शाह परबतसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक रोड शो में हिस्सा लिया। अमित शाह जिस रथ पर सवार थे वह परबतसर में प्रवेश करते समय सड़क के ऊपर से गुजर हे बिजली के तार को छू गया। रथ के तार से छूते ही तेज चिंगारी उठने लगी। हादसे के बाद गृह मंत्री का रोड शो रद्द कर दिया गया। सुरक्षाकर्मियों ने शाह को गाड़ी में बैठाया और उन्हें लेकर रवाना हो गए।
अमित शाह ने कहा कि आज में राजस्थान की जनता से कहने आया हूं कि अगर फिर से कांग्रेस की सरकार आती है तो पीएफआई जैसे संगठनों से कांग्रेस को कोई बचा नहीं सकता। भाइयों-बहनों सेना को सबसे ज्यादा जवान देने वाला ये प्रदेश है। कितने सालों से सेना के जवान यह मांग करते थे कि वन रैंक वन पेंशन दीजिए। कांग्रेस पार्टी नहीं सुनती थी, मोदी जी ने वन रैंक वन पेंशन देकर एकमुश्त चालीस हजार करोड़ रुपये सेना के जवानों के बैंक खातों में डालने का काम किया है।
अमित शाह ने कहा कि 80 लाख राजस्थान के किसानों को हर साल छह हजार रुपये मोदी जी ने भेज कर सत्रह हजार करोड़ रुपये देने का काम किया है। आयुष्मान भारत योजना के तहत एक करोड़ दस लाख लोगों को पांच लाख तक का सारा खर्चा आज नरेंद्र मोदी सरकार उठा रही है। 86 लाख घरों में शौचालय बनवाकर माताओं-बहनों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया है।
अलवर में तीन सौ साल पुराना मंदिर बुल्डोजर से तोड़ा, झालावाड़ में कृष्ण वाल्मीकि की पीट-पीट कर हत्या की, भरतपुर में संत विजयदास को आत्महत्या करनी पड़ी और सलासर में राम दरबार को भी बुल्डोजर से गिराने का काम ये अशोक गहलोत की सरकार ने किया है।
उन्होंने कहा कि उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की इन लोगों ने हत्या कर दी। मैं पूछना चाहता हूं कि गहलोत जी आप क्या कर रहे हो। आपने क्या किया, रामनवमी और महावीर जयंती पर प्रतिबंध लगा दिया। हत्या करने वालों को तो ये कुछ नहीं करते। जबकि कोटा में पीएफआई वाले धड़ल्ले से रैली निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान भला करे मोदी साहब का जिन्होंने पीएफआई संगठन पर बैन लगा दिया और उसके सदस्यों को पकड़कर जेल में डाला जा रहा है।

Author: News Inside 7

