
नागौर: कांग्रेस से हरेन्द्र मिर्धा ने नामांकन भरा


नागौर। विधानसभा नागौर सीट पर हरेंद्र मिर्धा आज सुबह यहां एसडीएम कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया। कांग्रेस ने एक बार फिर मिर्धा पर विश्वास जता कर उन्हें टिकट दिया।
इस दौरान राधेश्याम सांगवा, भीकमचंद शर्मा, राघवेन्द्र मिर्धा, बिन्दु चौधरी सहित अनेक कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Author: News Inside 7

