
राजस्थान का चुनावी रण
कांग्रेस की एक और सूची जारी,डूंगरगढ़ से गोदारा
। राजस्थान के चुनावी रण में कांग्रेस ने आज एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में 23 उम्मीदवारों को टिकट दिया है। इस सूची में डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा को टिकट दिया है। बता दें कि गोदारा पूर्व में भी विधायक रह चुके है और कल शुक्रवार को ही पर्चा भर दिया था।



Author: News Inside 7

