
भाजपा प्रत्याशी डॉ.ज्योति मिर्धा ने नामांकन भरा


नागौर। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याषी डॉ.ज्योति मिर्धा ने आज नामांकन भरा। मिर्धा आज पषु पदर्षनी स्थल पर जनसभा को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर भाजपा के विधायक मोहनराम चौधरी, पूर्व मंत्री सीआर चौधरी,भोजराज सारस्वत, जिलाध्यक्ष रामनिवास सांखला, आदि नेता उपस्थित थे। सभा में ज्योति मिर्धा ने कहाकि पहले भाजपा के कार्यकर्ताओं की सुनी जाएगी फिर वे अपने लोगों की सुनेगी।

Author: News Inside 7

