
नाबालिग बालिका के अपहरण का आरोपी को पुलिस ने किया गिरप्तार


नागौर। नाबालिग बालिका के अपहरण तथा पोक्सो एक्ट के मामले में एक आरोपी को ग्वालियर मध्यप्रदेश से किया गिरप्तार।
पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के निर्देशन में व सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर, ताराचंद अति. पुलिस अधीक्षक महिला अपराध एवं अनुसंधान सैल नागौर तथा ओमप्रकाश गोदारा वृताधिकारी नागौर के निकटतम सुपरविजन में कन्हैयालाल शर्मा थानाधिकारी महिला थाना नागौर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा महिला अत्याचार से सम्बंधित अपराधों की रोकथाम के तहत प्रभावी कार्यवाही करते हुए 30 अगस्त को पोक्सो एक्ट में नामजद आरोपी अकिल खां को ग्वालियर मध्यप्रदेश से दस्तयाब कर गिरप्तार किया गया।
गिरप्तार अभियुक्त अकिल खां पुत्र छोटू खां जाति मुसलमान उम्र 21 साल निवासी डेह थाना सुरपालिया को पुलिस ने किया गिरप्तार।
टीम सदस्य कन्हैयालल शर्मा थानाधिकारी महिला, रामकिशोर हैड कानि., श्रीमती सुनिता म.कानि.,महेन्द्र कानि.महिला थाना का विषेश योगदान रहा।

Author: News Inside 7

