December 4, 2023 7:37 pm

गहलोत और वसुंधरा के गठजोड़ से राजस्थान में बढ़े अपराध हनुमान बेनीवाल

गहलोत और वसुंधरा के गठजोड़ से राजस्थान में बढ़े अपराध हनुमान बेनीवाल


जयपुर झुंझुनूं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की सट्टा संकल्प यात्रा शुक्रवार को झुंझुनू जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में पहुंची जहां लोगो ने यात्रा का भव्य स्वागत किया, पार्टी के सुप्रीमो तथा नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में उदयपुरवाटी, नवलगढ़, झुंझुनूं,
मंडावा, खेतड़ी, सूरजगढ़ तथा पिलानी विधानसभा क्षेत्रों में पहुंची इस यात्रा के विभिन्न स्थानों पर सांसद बेनीवाल ने सभाओं को भी संबोधित किया ।

यह कहा सांसद ने सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा की शेखावाटी वीरो की भूमि है , उन्होंने कहा की किसान जागृति ,शिक्षा जागृति सहित अन्य क्षेत्रों में यहां के लोग अग्रणी भूमिका में है,सांसद ने राजस्थान में बढ़ते गंभीर अपराधो और महिला अपराधो के लिए वसुंधरा और गहलोत का आपसी गठजोड़ प्रमुख कारण है,उन्होंने कहा की दोनो ने एक दूसरे के भ्रष्टाचार पर पर्दा डाला,हनुमान बेनीवाल ने कहा एकता से किसी भी सरकार को झुकना संभव है,बेनीवाल ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा की सत्ता में होते हुए भी सड़क पर किसानो के साथ बैठकर सत्ता को ठोकर मार दी और सेना में जब अग्निपथ योजना आई तब सबसे पहले इस योजना का विरोध करके दो लाख युवाओं की रैली जोधपुर में की और कड़ा संदेश केंद्र को दिया।

यह कहा विधानसभा चुनाव को लेकर
बेनीवाल ने कहा की राजस्थान के आगामी विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी मजबूती से चुनाव लडेगी,सांसद ने कहा जनता भाजपा और कांग्रेस दोनो के शासन से त्रस्त है और करारा जवाब मत की चोट से दोनो पार्टियों को जनता देगी और आर एल पी राजस्थान का सबसे प्रमुख दल बनकर उभरेगा ।
*सांसद बेनीवाल ने गुढ़ा गौड़जी,चिड़ावा तथा झुंझुनूं व पिलानी में रोड़ शो किया वहीं
गुढ़ा गौड़जी,मंडावा, चिड़ावा सहित कई स्थानों पर सभाओं को भी संबोधित किया

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post