
पादरी गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार


नागौर। नागौर की सदर थाना पुलिस ने पादरी गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पिछले महीने बसवाणी के मेले में एक व्यक्ति की जेब काटते हुए उसमें रखे मोबाइल को पार कर लिया था।
मामले के अनुसार 28 सितंबर को चातरा मांजरा रहने वाले नेमीचन्द पुत्र झुमरराम जाट की ओर से एक रिपोर्ट दी गई थी। जिसमें बताया था कि 25 सितंबर की शाम 5 बजे गांव बसवाणी में बाबा रामदेव मेले में गया हुआ था।
वहां उसकी जेब से किसी ने मोबाइल पार कर लिया। मामले में पुलिस ने जांच करते हुए आसपास के सीसीटीवी फुटेज देखे। जिस पर हाडौती से पादरी गैंग नागौर में होने का पता चला। जोकि मेला और भीड़भाड़ वाले इलाके में जेब तराशी और चोरी की वारदातें करते हैं।
इस पर आरोपी को मूंडवा चौराहा के पास हनुबाग कॉलोनी से दस्तयाब किया। पूछताछ के बाद आरोपी कोटा ग्रामीण के रामगंजमंडी के हीरिया खेड़ी रहने वाले तोनिश पुत्र ईतवार सिंह को गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से चोरी किया मोबाइल बरामद कर लिया। नागौर मोबाइल चोरी के मामले में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पादरी गैंग का सदस्य टोनिष को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया। यह गैंग बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन मेला तथा भीड ़भाड वाले क्षेत्रों में जेब तराशी तथा चोरियां करते हैं। आरोपी ने 25.09.2023 को बसवाणी मेले के दौरान परिवादी का मोबाइल चोरी किया था।

Author: News Inside 7

