
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत पंच प्रण के संकल्प के साथ पवित्र भाव से लोगों को जोड़ा गया


नागौर। मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत विकसित भारत का निर्माण, एकता-एकजुटता, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, नागरिक कर्तव्य और विरासत पर गर्व के पंच प्रण के साथ जिला में मेरी माटी मेरा देश अभियान में गांव-गांव जाकर माटी को नमन व वीरों का वंदन करने का कार्य आज भी किया गया। पंच प्रण के संकल्प के साथ लोग बहुत पवित्र भाव से इस अभियान के साथ जुड़ रहे हैं। कोई तुलसी की जड़ की मिट्टी दे रहा, तो कोई केले की जड़ से, कोई रसोई की मिट्टी दे रहा है। सच में गांव के लोगों के अंदर देश प्रेम की भावनाएं बहुत प्रबल है।
शनिवार को अभियान के तहत विभिन्न गांवों में नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिंटियर्स व डाक विभाग के कर्मचारियों ने अभियान के अंतिम दिन घर-घर जाकर कलश में मिट्टी एकत्रित की और आमजन को अभियान के बारे में जागरूक किया। इस दौरान ग्राम पंचायत गुड़ा भगवानदास, डोटिना, ध्यावा, मनु, मुवाना और चंद्राई सहित कईं अन्य गांवों में अभियान चलाकर कार्यक्रम की जानकारी दी गई। यह जानकारी अधीक्षक डाक विभाग राम अवतार सोनी ने दी। इस दौरान गांवों में कलश यात्रा भी निकाली गयी।
अधीक्षक डाक विभाग राम अवतार सोनी ने बताया कि हमारी मिट्टी शहीदों और वीरों की गाथाओं से भरी हुई है। न जाने कितने ही वीरों ने बिना किसी स्वार्थ के इसके लिए अपने प्राणों की आहूति दी है। इन्हीं वीर-शहीदों की शौर्य गाथा को याद करते हुए यह अभियान चलाया गया है। ग्रामीण क्षेत्र में यह अभियान नेहरू युवा केन्द्र के वॉलिंटियर्स व डाक विभाग के माध्यम से चलाया जा रहा है।
राज्य स्तर का कार्यक्रम भी होगा आयोजित
जिला युवा अधिकारी सुरमयी ने बताया कि 22 अक्तूबर से 27 अक्तूबर तक राज्य स्तर पर अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य के सभी ब्लॉक से अमृत कलश राज्य की राजधानी जयपुर में एक निर्धारित स्थान पर एकत्रित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिए इन अमृत कलशों को ले जाने वाले स्वयंसेवकों के लिए विशेष ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। जनभागीदारी को बढ़ावा देने के लिए ट्रेन का मुख्य रेलवे स्टेशनों पर स्वयं सेवकों द्वारा भव्य तरीके से स्वागत किया जाएगा।
दिल्ली में बनी अमृत वाटिका में इन अमृत कलशों की मित्तिका प्रयोग होगा।28 अक्तूबर से 30 अक्तूबर तक अमृत कलश यात्रा का राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान देश के अलग-अलग कोने से अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी और स्वयं सेवकों द्वारा अमृत कलशों को नई दिल्ली ले जाया जाएगा। आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मनाने वाले पारंपरिक परिधान पहने स्वयंसेवक अपने साथ अमृत कलश लेकर कर्तव्य पथ पर मार्च पास्ट करेंगे। उन्होंने बताया कि इन अमृत कलश की मिट्टी का उपयोग हमारे वीर बहादुर शहीदों के सम्मान में देश की राजधानी दिल्ली में बनाई गई अमृत वाटिका में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले लोगों की याद में समर्पित एक स्मारक कर्तव्य पथ के पास स्थापित किया जाएगा।

Author: News Inside 7

