
धरपकड़ अभियान में पांच साल से फरार आरोपी गिरफ्तार


नागौर। सड़क दुर्घटना के मामले में पांच साल से फरार चल रहा स्थाई वारंटी भैरूराम को पुलिस ने किया गिरफ्तार। पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार व सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा नूर मोहम्मद वृताधिकारी मेड़तासिटी के सुपरविजन में प्रमोद कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी मेड़तासिटी के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सड़क दुर्घटना के मामले में 5 साल से फरार स्थाई वारंटी भैरूरारम पुत्र हनुताराम जाति देवासी उम्र 44 साल निवासी मोखमपुरा थाना मकराना नागौर को किया गिरफ्तार।

Author: News Inside 7

