
बोलेरो कार व ट्रक की टक्कर से 9 यात्री घायल सभी नागौर के


newsinside7
बोलेरो कार व ट्रक की टक्कर से 9 यात्री घायल सभी नागौर के
नागौर। अजमेर जिला के ब्यावर सदर थाना क्षेत्र के पास एक बोलेरो कार को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बोलेरो कार के टक्कर मारी। दुर्घटना में कार मे सावर 9 लोग घायल हो गए। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा घायलों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल पहुचाया।
सभी कार सवार नागौर जिले के खाटू के समीप रानीवाड़ा के रहने वाले है। मसूदा के देवमाली में भगवान देवनारायण के दर्शन कर पुन: गांव लौट रहे थे। नागौर जिले के रानीवाड़ा निवासी मालूराम पुत्र भोपाराम अपने परिवार के साथ मसूदा के देवमाली में स्थित भगवान देवनारायण के मेले में भाग लेने गए थे। भगवान देवनारायण के दर्शन करने के बाद कार में सवार होकर वापस अपने गांव रानीवाड़ा की ओर लौट रहे थे। इस दौरान जब वह सदर थाना क्षेत्र के होटल मंगल ग्रैंड होटल के समीप से गुजर रहे थे उसी दौरान पीछे आ रहे एक ट्रक चालक ने लापरवाही पूर्वक ट्रक चलाते हुए आगे जा रही बोलेरो कार के टक्कर मार दी।

Author: News Inside 7

