December 4, 2023 7:41 pm

आकांक्षा इंटरनेशनल स्कूल द गुरुकुल में 67 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

आकांक्षा इंटरनेशनल स्कूल द गुरुकुल में 67 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज


नागौर। नागौर मुंडवा रोड स्थित आकांक्षा इंटरनेशनल स्कूल द गुरुकुल में 67 वीं जिला स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालय 14 वर्षीय बालक बालिका क्रिकेट व साइकलिंग खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज 20 सितंबर 2023 को प्रातः 9:30 बजे विद्यालय के प्रांगण में किया गया।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमती अनिता बागड़ी मुख्य संभागीय शिक्षा अधिकारी के द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। ध्वजारोहण के बाद नागौर जिले के विभिन्न स्कूलों से आए हुए क्रिकेट में साइकिलिंग के प्रतियोगियों द्वारा मार्च पास किया गया और ध्वज को सलामी दी गई।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राम निवास जांगिड़ जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक प्रथम नागौर, सुरेंद्र सिंह शेखावत जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक शिक्षा नागौर, श्रीमती अनिता बागड़ी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नागौर, सोहन राम गोदारा जिला खेल अधिकारी नागौर, व सचिव साइकलिंग फेडरेशन नागौर एवं समस्त प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारी के के द्वारा द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया।

स्कूल बालिकाओं ध्वनि साक्षी, खुशबू,नंदिनी,श्रुति, के द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गान पर नृत्य प्रस्तुति दी गई। इसके पश्चात मुख्य अतिथि श्रीमती अनिता बागड़ी का स्वागत श्रीमती प्रभा शर्मा तथा श्याम अग्रवाल के द्वारा तिलक व माल्यार्पण कर शोल पहना कर मोमेंटो दिया गया अन्य आए हुए गणमान्य अतिथि मानक चौधरी, विनेश  शर्मा,  प्रहलाद जाजड़ा, प्रेम पूनिया, संजय गहलोत, शिवदान, हरदेव,  गुरु राकेश आचार्य, अनूप ओझा, सोमेश्वर की गोद, दिलदार खान, मांगीलाल गहलोत, जबर सिंह दवेरा, महेंद्र शर्मा, मुकेश सिरोही, समंदर बिश्नोई, राम कुंवर परिहार, धर्माराम प्रजापत, महेंद्र सिंह शेखावत, नरेश कंसारा, फूलचंद, महेंद्र शर्मा, जुगल का स्वागत तिलक लगाकर माल्यार्पण कर साफा पहना कर परंपरागत तरीके से किया गया।

विनेश शर्मा द्वारा खिलाड़ियों को अनुशासन में रहते हुए खेल को खेल की भावना से खेलते हुए की शपथ दिलाई आकांक्षा स्कूल की बालिकाओं रिद्धिमा, अंशिका, जिज्ञासा के द्वारा राजस्थानी गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।  रामनिवास जी जांगिड़ जिला शिक्षा अधिकारी प्राथमिक प्रथम नागौर के द्वारा 67 वी जिला स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा की गई। विद्यालय के डायरेक्टर ललित पाराशर, प्राचार्य सिकंदर आलम अंसारी, उपप्राचार्य श्रीमती प्रभा शर्मा के द्वारा कार्यक्रम का समापन धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया गया।

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post