
बोलेरो व ट्रैक्टर के बीच टक्कर से दो गम्भीर घायल


newsinside7
नागौर। डीडवाना के पास किशनगढ़ हनुमानगढ़ मेगा हाइवे स्थित मैदासर चौराहे पर आज एक बोलरो कार और ट्रैक्टर ट्राली के बीच भिडंत हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार एक युवक और युवती घायल हो गए। दोनों घायलों की पहचान सुषमा चौधरी उम्र 25 साल गांव कालवा युवक की पहचान देवेंद्र सिंह उम्र 25 साल गांव चारणा का बास चितावा की है।
घायलों को डीडवाना के राजकीय बांगड़ जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां पर चिकित्सको ने घायलों का प्राथमिक किया गया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही डीडवाना पुलिस भी पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली। अनुसार मेदासर चौराहे के पास में बोलेरो गाड़ी और ट्रैक्टर ट्राली के बीच में हादसा हुआ।

Author: News Inside 7

