
दो महिला सहित तीन स्थायी वारंटी गिरफ्तार


नागौर। आगामी विधान सभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पुलिस मुख्यालय के निर्देषानुसार चलाए जा रहे भगौड़े, फरार, स्थायी वारंटीयों के गिरफ्तार अभियान के तहत मेड़ता पुलिस ने करीब 2 सालों से फरार चल रहे तीन स्थायी वारंटियों सुरेष उर्फ कल्लू , दीपा व ज्योति को गिरफ्तार किया।
गौरतलब है कि इस कार्यवाही में नागौर पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार तथा मेड़ता पुलिस के वृताधिकारी नूर मोहम्मद के निकटतम सुपरविजन में उ.नि. थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में गठित टीम जिसमें हेड कानि. रामप्रकाश व कानि.राजूदेवी, हनुमान सिंह ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए तीनों स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार किया।

Author: News Inside 7

