
7 डोर फाउंडेशन की तरफ से पितृ अमावस पर मालपुवा, पकौड़ी और कपड़े जरूरत मंद लोगों को बांटे


नागौर। संस्था 7 डोर फाउंडेशन की ओर से पितृ अमावस के अवसर पर मालपुवा पर पकौड़ी और नए कपड़े जरूरत मंद लोगों को बांटे गए। पुराना अस्पताल, रेलवे स्टेशन और मानसर, जिसमें संस्था के सदस्य मुकेश तोषनीवाल, सत्यनारायण वैष्णव, विमल सोनी, सूरज शर्मा, शिव प्रकाश सेन व संस्था के चेयरमैन सुखदेव मनिहार सभी सदस्यों के साथ घूम-घूम कर कपड़े व मालपुआ पकौड़ी बांटे।
मालपुआ पकौड़ी में सहयोग करता संपत लाहोटी, रामेश्वर, संतोष सोनी, भंवर लाल, शर्मिला सोनी, महेश तारा सोनी, नरेश, हेमा मनिहार व कपड़े पवन आशोपा, विमल सोनी काठडीया चौक नागौर द्वारा दिए। गए।

Author: News Inside 7

