
2 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार


newsinside7
नागौर। अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए 2 किलो 700 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद किया। दो आरोपी शिवरतन तथा डोडा पोस्त सप्लायर चौखाराम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। आरोपी के पास एक बोलेरो गाड़ी भी जब्त की। नाकाबंदी के दौरान बाराणी में आरोपी शिवरतन से उक्त डोडा पोस्त बरामद किया। थाना सदर नागौर तथा कोतवाली नागौर पुलिस टीम की रही संयुक्त कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशानुसार व सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा ओमप्रकाश गोदारा तथा रमेन्द्र सिंह हाडा थानाधिकारी कोतवाली नागौर की टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही करते हुए 2 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ मय बोलेरो गाड़ी जब्त कर आरोपी शिवरतन तथा डोडा पोस्त सप्लायर चौखारम को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त शिवरतन विश्नोई पुत्र रामेश्वरलाल उम्र 38 साल निवासी वार्ड नं 2 कूदसू पांचू बीकानेर, चौखाराम पुत्र मूलाराम जाति जाट उम्र 37 साल निवासी रातडी पोस्ट अलाय पुलिस थाना श्रीबालाजी नागौर। को गिरफ्तार किया गया।

Author: News Inside 7

