December 4, 2023 7:04 pm

गहलोत सरकार ने छात्र संघ चुनाव करवाने पर रोक लगाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचाई-बेनीवाल

गहलोत सरकार ने छात्र संघ चुनाव करवाने पर रोक लगाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचाई-बेनीवाल


हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में जयपुर के विद्याधर स्टेडियम में होगा छात्र अधिकार युवा हुंकार महारैली का आयोजन

newsinside7

नागौर।  जयपुर 14 सितम्बर गुरुवार को राजधानी जयपुर में राजस्थान में छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने तथा बेरोजगार युवाओं को न्याय दिलवाने की मांग को लेकर छात्र अधिकार युवा हुंकार महारैली का आयोजन राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नेतृत्व में होगा,सांसद बेनीवाल ने जारी प्रेस बयानों में कहा की राजधानी जयपुर में एक लाख से अधिक छात्र और युवा अपने हक और अधिकार के लिए आवाज बुलंद करने के लिए एकत्रित होगा।

नागौर सांसद बेनीवाल ने कहा की गहलोत सरकार ने छात्र संघ चुनाव करवाने पर रोक लगाकर लोकतांत्रिक व्यवस्था को चोट पहुंचाई। उन्होंने कहा जेपी नड्डा को सरकार बनाने की चिंता है,कांग्रेस सरकार रिपीट करवाने के लिए रेवडिया बांटने में लगी है,सांसद ने कहा लिंगदोह कमेटी की आड़ में छात्र शक्ति के अधिकार तथा उनकी स्वायतता पर अतिक्रमण करने का प्रयास किया है।

बेनीवाल ने कोचिंग संस्थानों के दबाव में हो रही आत्महत्याओं का जिक्र करते हुए कहा की ऐसे कोचिंग संस्थानों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की दुर्दशा के लिए कांग्रेस और भाजपा को जिम्मेदार बताया। कार्यकर्ता जुटे रैली को सफल बनाने में आर एल पी के पदाधिकारी और छात्र नेता विद्याधर नगर स्टेडियम में होने वाली रैली को सफल बनाने में जुटे हुए नजर आए।

अपने ससुराल को जेल जाने से बचाने के लिए मिर्धा ने थामा भाजपा का दामन

सांसद हनुमान बेनीवाल ने पत्रकारों द्वारा पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा द्वारा भाजपा का दामन थामने से जुड़े सवाल पर कहा की पूर्व सांसद मेरे सामने चुनाव हार चुकी है,धरातल पर उनका कोई वजूद नहीं है और जिस कंपनी से ज्योति मिर्धा के ससुराल वाले जुड़े हुए है वो भ्रष्टाचार के मामले को लेकर ईडी और सीबीआई की रडार पर है ऐसे में उन्हें जेल जाने से बचाने के लिए मिर्धा ने भाजपा का दामन थामा है।

 

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post