
महिला महाविद्यालय के पास छात्राओं को तंग व परेशान करने का आरोपी पुलिस की गिरफ्त में


newsinside7
नागौर। ऑपरेशन गरिमा के तहत नागौर पुलिस द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए एक मनचला युवक साबिर को किया गिरफ्तार। आरोपी टैक्सी चालक ने माडी बाई राजकीय महाविद्यालय के पास छात्राओं को तंग व परेशान किया। गस्त के दौरान कोतवाली नागौर तथा तेजस्विनी टीम की रही कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन व सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा ओमप्रकाश गोदारा वृताधिकारी वृत नागौर के निकटतम सुपरविजन में रमेन्द्र सिंह हाड़ा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली द्वारा मनचले युवकों के विरूद्ध चलाए जा रहे ऑपरेशन गरिमा के तहत माडीबाई राजकीय महिला महाविद्यालय नागौर के पास टैसी चालक द्वारा छा़ाओं को तग व परेषान करने की सूचना पर प्रभावी कार्यवाही करते हुए मनचले युवक साबिर को किया गिरफ्तार।
श्रीमती सीता महिला कानि तेजस्वीनी, श्रीमती सरला महिला कानि.तेजस्वीनी का विषेश योगदान रहा।

Author: News Inside 7

