December 4, 2023 7:42 pm

नागौर के पास अमरपुरा गांव के मार्ग पर सड़क हादसा,4 यात्रियों की हुई मौत, 4 यात्रियों को किया गया है जोधपुर रेफर,18 यात्रियों को कराया जे एल एन अस्पताल में भर्ती

नागौर के पास अमरपुरा गांव के मार्ग पर सड़क हादसा,4 यात्रियों की हुई मौत, 4 यात्रियों को किया गया है जोधपुर रेफर,18 यात्रियों को कराया जे एल एन अस्पताल नागौर में भर्ती


नागौर। अमरपुरा गांव के मार्ग पर आज सुबह सड़क हादसा हो गया। यात्रियों से भरी बस और ट्रक की टक्कर हो ेगई। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 28 यात्री घायल हो गए। हादसे की सूचना पर सदर,सूरपालिया थाने, कोतवाली थाने की पुलिस घटना स्थल पर पंहुची। पुीिलस ने घायलों को नागौर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बस सुरपालिया थाना क्षेत्र के गांव खेरेाट से नागौर जा रही थी। घटनास्थल पर लोगों ने घायल यात्रियों को बस से निकालना षुरू किया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नागौर के जेएलएन अस्पताल में लोगों की भीड़ जुट गई। रविवार,10 सितम्बर को प्रात: 8:40 बजे हुए सड़क हादसे में बस ( RJ 21PA0832) की भिडंत ट्रेलर     ( HR 62 A 3313) से हुई । सड़क दुर्घटना में चार यात्रियों की मृत्यु हो गई तथा 18 घायल है जिसमें से 4 घायलों को जोधपुर रेफर किया है।

मृतक

1-मांगीलाल पुत्र मदनलाल जाति हरिजन 50 साल निवासी- खेराट,
2- हुसैन पुत्र साबिर 41 साल मुस्लिम निवासी- डेह,
3-रमजान पुत्र उमरदीन 22 साल निवासी- डेह,
4- सहदेव पुत्र गैनाराम लुहार 25 साल ननिवासी-खेराट

सड़क दुर्घटना के 4 घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है
1- मोहम्मद जाकिर पुत्र जलालुद्दीन उम्र उमर 25 साल निवासी- डेह,
2- सलीम पुत्र अहमद 23 साल निवासी- डेह,
3 – इमरान पुत्र जलालुद्दीन 22 साल निवासी- डेह,
4 – देवेंद्र सिंह s/o शेर सिंह उम्र 3 साल

नागौर जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती घायल
1 सलीम पुत्र अहमद उम्र 22 साल निवासी- डेह
2 सहदेव पुत्र लाला राम निवासी- गगराना गोहटन
3 संतोष पुत्र मदनलाल 40 साल निवासी- खेराट
4 पार्वती w/o प्रभुदास साल 62 साल निवासी- जानेवा
5 हुकमाराम पुत्र रामदेव 60 साल निवासी- डेह
6 मनसीराम पुत्र हुकमाराम जाति नायक 19 साल निवासी- डेह
7 हेतराम पुत्र रेखाराम जाती लुहार 25 साल निवासी- खेराट
8 जगदीश पुत्र कानाराम जाति नायक 23 साल निवासी – डेह
9 जितेंद्र पुत्र नेमाराम लुहार 21 साल निवासी- खेराट
10 रामनिवास पुत्र हुजमाराम मेघवाल 24 साल निवासी- मीठा मंजरा
11 मुश्ताक पुत्र छोटू खां 32 साल निवासी- डेह
12 किशोर पुत्र रत्न लाल भार्गव 20 साल निवासी – डेह
13 संपत पुत्र मदनलाल हरिजन 30 साल निवासी- खेराट
14 गोरधन पुत्र खुमा राम मेघवाल 70 साल निवासी- खेराट

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post