
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल बीकानेर में कांग्रेस व भाजपा पर जमकर गरजे


newsinside7
नागौर। बीकानेर पंहुचे आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस व भाजपा पर जमकर हमला बोला। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहाकि प्रदेश में बढ़ रहे अपराध व पेपर लीक की घटनाओं को लेकर सरकार पर कई सवाल दागे।
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल शनिवार को बीकानेर पहुंचे जहां पार्टी कार्यकर्ताओ व स्थानीय लोगो ने सांसद का भव्य स्वागत किया ! सांसद बेनीवाल छात्र संघ चुनाव बहाल करवाने व राज्य में युवा बेरोजगारों को न्याय दिलवाने के लिए बीकानेर के डूंगर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित छात्र अधिकार युवा हुंकार रैली को संबोधित करने आए।
यह कहा संबोधन में सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने संबोधन की शुरुआत छात्र संघ चुनाव बहाल करने की मांग तथा युवा बेरोजगारों को न्याय दिलवाने की मांग के नारे के साथ की और कहा आजादी के बाद पहली बार आगामी 14 सितंबर को एक लाख से अधिक छात्र और छात्रायें अपने हक और अधिकार के लिए एकत्रित होंगे ,सांसद ने कहा आज युवा और किसान अपने हक तथा अधिकारी के लिए झुंझ रहे है और ऐसी स्थिति इसलिए बनी क्योंकि भाजपा और कांग्रेस मिल गई और चुने हुए नेता कमजोर हो गए ,बेनीवाल ने उनके छात्र राजनीति से लेकर अब तक किए गए संघर्ष का जिक्र किया और कहा लोक देवताओं और जनता के आशीर्वाद से उन्होंने संघर्ष करके एक पार्टी बनाई जो राज्य की एक मात्र मान्यता प्राप्त पार्टी ।
सांसद ने राज्य सरकार के मंत्री महेश जोशी का जिक्र करते हुए कहा की छात्र संघ चुनाव नही करवाने का निर्णय लिया तब गहलोत ने भाजपा को मैनेज करने का टास्क जोशी को दिया क्योंकि महेश जोशी के कई भाजपा नेताओं के साथ साझा व्यापार है और महेश जोशी के पुत्र पर जब आरोप लगे तो भाजपा ने चुपी साधे रखी और छात्र संघ चुनाव नही करवाने के लिए कांग्रेस और भाजपा एक हो गई और आरएलपी ने सड़क से लेकर सदन तक इसका संघर्ष किया और अब आगामी 14 सितंबर को बड़ी रैली की जाएगी जिसमे सरकार को झुकना पड़ेगा। कॉलेज,विश्वविद्यालयों की स्वायतता पर अतिक्रमण चिंता का विषय बेनीवाल ने कहा एक समय था जब राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष की कुर्सी दशहरे के मेले में राज्यपाल के समकक्ष लगती थी लेकिन अब ऐसी स्थिति नही रही और कमजोर अध्यक्षों की वजह से कॉलेजों में पुलिस की दखल बढ़ी और सरकार भी छात्र संघ को कमजोर करने पर तुली हुई है।
सांसद ने कहा आज मैं 14 सितंबर की रैली के लिए आमंत्रण देने आया हु और सभी को अधिक से अधिक संख्या में जयपुर आना है ! सांसद बजरी और रॉयल्टी ठेकेदारों पर भी जमकर बरसे और कहा राज्य में जहां भी लोगो को जरूरत पड़ी तब आर एल पी ने जनता के हितों के लिए अग्रणी भूमिका में संघर्ष किया ! बेनीवाल ने किसान आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा की उन्होंने सत्ता को ठोकर मारकर किसानो का पक्ष रखा और सड़क पर आकर किसान हितों के लिए संरक्षण किया और केंद्र को झुकना पड़ा ! सांसद ने गहलोत और वसुंधरा के गठजोड़ के आरोपों को दोहराया।
मीडिया की भूमिका महत्पूर्ण
सांसद बेनीवाल ने कहा लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की बड़ी भूमिका किसी भी बदलाव के लिए महत्पूर्ण है ,उन्होंने कहा छात्र संघ चुनाव करवाने की मांग छात्र शक्ति के लिए जरूरी है और इसमें मीडिया का भी साथ जरूरी है।
उन्होंने छात्र संघ चुनाव को लेकर कहाकि कांग्रेस व भाजपा ने मिलकर तय किया कि इस बार छात्र संघ चुनाव नहीं करवाएं जाए क्योंकि इसका प्रभाव कहीं विधानसभा चुनाव पर नहीं हो जाए। बेनीवाल ने कहाकि अब युवा चाहता है कि प्रदेश में बदलाव हो इसलिए युवाओं की मांग को ध्यान में रखते हुए 14 सितम्बर को जयपुर में महारैली कर यह मांग की जाएगी कि छात्रसंघ चुनाव प्रदेश में करवाए जाए। बेनीवाल ने कहाकि एक राजनेता कॉलेज के छात्र संघ चुनावों से ही निकलता है जो आगे बढ़कर कभी विधायक तो कभी सांसद बनता है और सीएम की कुर्सी पर भी बैठता है। इसलिए हम चाहते है कि प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव हो।
आरएलपी सुप्रीमो एवं नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि जब छात्र और युवा को कुचलने में दोनों दल एक हो गए तब आरएलपी सड़क पर उतरकर संघर्ष कर रही है। जोधपुर में परमिशन नहीं दी तब भी रैली की।
14 सितंबर को जयपुर में महारैली होगी उसमें सभी को पहुंचकर ताकत दिखानी है।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि छात्रसंघ चुनाव रोकने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महेश जोशी को टास्क दी। भाजपा से पहले बात की। दोनों दल मिलकर एक हो गए और छात्रसंघ चुनाव पर रोक लगा दी। राजस्थान की सरकार में एक दर्जन विधायक और मंत्री छात्र राजनीति से आगे बढ़कर विधानसभा में पहुंचे मगर राजस्थान की सरकार ने जब इस वर्ष छात्र संघ चुनाव करवाने पर रोक लगाई तो सभी खामोश हो गए। आरएलपी के अलावा छात्र हितों की लड़ाई लड़ने के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों खामोश हो गए।
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पेपर लीक और छात्र संघ चुनाव पर रोक के विरोध में पुरजोर आवाज उठाई। छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में आए बेनीवाल के समर्थकों में बड़ी तादाद युवाओं की है। नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल छात्रसंघ चुनाव के मुद्दे पर युवाओं की आवाज बनकर चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं। इसके लिए प्रदेशभर में रैलियां कर रहे हैं। शुक्रवार को जोधपुर व अजमेर में ऐसी ही रैलियां की। आज बीकानेर व सीकर में रैली करेंगे।

Author: News Inside 7

