December 4, 2023 6:58 pm

एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा व नशा मुक्ति का संंकल्प

एक हजार से अधिक विद्यार्थियों ने लिया पर्यावरण सुरक्षा व नशा मुक्ति का संंकल्प
विद्यार्थी भविष्य के साथ वर्तमान का भी नागरिक – मित्तल


newsinside7

नागौर। भारत विकास परिषद शाखा नागौर के राष्ट्रीय प्रकल्प गुरुवंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम हिंद पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ। एक हजार से अधिक विद्यार्थियों के साथ-साथ शाला परिवार व परिषद पदाधिकारियों द्वारा भी इस अवसर पर पर्यावरण संकल्प के साथ साथ जीवन में नशा न करने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं द्वारा गुरु की महत्ता के साथ-साथ प्रकृति के वंदन से संबंधित अनेकानेक जानकारियां विद्यार्थियों को प्रदान की गई।

हिंद पब्लिक स्कूल समूह के निदेशक माणक चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में परिषद के राजस्थान क्षेत्र मंत्री (संपर्क) नृत्य गोपाल मित्तल ने कहा कि संपर्क से सिंचित सामाजिक समरसता का अनूठा प्रयास परिषद द्वारा किया जाता है। गौरवशाली भारत प्राकृतिक संपदा से सम्पन्न व ज्ञान विज्ञान का भंडार है । आज का विद्यार्थी भविष्य का ही नहीं वर्तमान का भी नागरिक है। इसी भाव को लेकर परिषद द्वारा संस्कारक्षम कार्यक्रमों के माध्यम से मां भारती के प्रति विद्यार्थियों के मन में गौरवमय भाव जगे, बढोतरी हो ऐसा प्रयास किया जाता है। इससे विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति कर्तव्य भाव, संस्कृति के गौरव के गुणगान में बढ़ोतरी हो।

उन्होंने गुरु वंदन कार्यक्रम की सार्थकता पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि व्यक्ति विशेष के प्रति प्रेम व श्रद्धा होने से ही समर्पण का भाव उत्पन्न होता है। अपनी जन्मदात्री मां प्रथम गुरु है । गुरु अपने संपूर्ण जीवन का मार्ग प्रशस्त करता है । व्यष्टि से समष्टि की ओर ले जाने का कार्य करता है जिससे सर्वांगीण व्यक्तित्व का विकास होकर राष्ट्र निर्माण होता है। उन्होंने कहा कि अतीत में भी ऋषि और मनीषियों के शिक्षा व संस्कार के केंद्र आज अपने तीर्थ और आध्यात्मिकता के क्षेत्र बन गए हैं । गुरु का कथन शास्त्र का निर्माण करता है ।

गुरु चित्रकार है जो कागज रूपी व्यक्ति को सर्वांगीण व्यक्तित्व प्रदान करके चित्रित करता है। गुरु कुंभकार है, गुरु मूर्तिकार है जो पत्थर में भगवान की प्रतिष्ठा करता है, गुरु माली है जो शिष्य में चरित्र रूपी बीजारोपण करके पुष्पित और पल्लवित करता है, गुरु मांझी है जो भवसागर पार करता है, गुरु तरुवर है कल्पवृक्ष है जो मनवांछित फल प्रदान करता है। गुरु पूर्णिमा का चंद्रमा है जो शीतलता प्रदान करता है। गुरु सूर्य के समान तेजोमय ज्ञान से हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है। उन्होंने शनिवार 26 अगस्त को नागौर नगर में आयोजित पर्यावरण चेतना रथ यात्रा की जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को अधिकतम पौधारोपण करने, पेयजल का संरक्षण करने व न्यूनतम प्लास्टिक का प्रयोग करने का आह्वान किया।

इस पूर्व परिषद के वरिष्ठ सदस्य बजरंग लाल शर्मा ने परिषद के विविध व संस्कारक्षम गतिविधियों की जानकारी दी । कार्यक्रम में परिषद के पूर्व अध्यक्ष हरिराम धारणिया, उम्मेद सिंह राजपुरोहित तथा सदस्य योगेश सोनी भी उपस्थित थे। वरिष्ठ सदस्य बालकिशन ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षक व परिषद पदाधिकारियों को स्वयं श्रेष्ठ बनो व अन्य को भी सर्वोत्तम बनाने का संकल्प दिलाते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन उच्च प्राथमिक भाग के प्रधानाध्यापक बजरंग लाल ने किया।

कार्यक्रम में शाला प्रधानाचार्य राजकमल कच्छावा व विजेंद्र चौधरी सहित 35 शिक्षक बंंधुओं का छात्रों द्वारा मंगल तिलक लगाकर वंदन किया तथा उनसे आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत व समापन राष्ट्रगान जन गण मन से किया गया। इस अवसर पर मंचस्थ अतिथियों द्वारा शाला के प्रतिभाशाली विद्यार्थी बबीता सिंवर, करिश्मा, राघव तिवाड़ी व सचिन जाजङा को स्मृति चिह्न, प्रशस्ति पत्र व परिषद द्वारा प्रकाशित भारत को जानो सामान्य ज्ञान पुस्तक प्रदान करके सम्मानित किया गया।

 

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post