December 4, 2023 7:40 pm

उत्कृष्ट सेवा देने वालों को किया सम्मानित

उत्कृष्ट सेवा देने वालों को किया सम्मानित


डेगाना चूई के गायक कलाकार हिदायत खान को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया।

newsinside7

नागौर। जिला मुख्यालय पर 77वां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चौधरी ने राजकीय खेल स्टेडियम में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय की सड़क व गल्लियों में चारों ओर तिरंगा हाथ में लिए नन्हें बच्चे, बड़े, बुजुर्ग उत्साहित दिखे तथा सभी राजकीय कार्यालयों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य समारोह स्थल पर आरक्षीदल/पुलिस/होमगार्ड/स्वयंसेवक, नागरिक सुरक्षा, छात्र/छात्रा, वीर तेजा स्थली मारवाड मूंडवा के सीनियर एन.सी.सी. ग्रुप आदि ने परेड में भाग लिया।

डेगाना चूई के गायक कलाकार हिदायत खान को स्वतंत्रता दिवस पर सम्मानित किया गया।

 

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post