
जिला स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77 वां स्वतंत्रता दिवस


मुख्य अतिथि महेंद्र चौधरी ने किया ध्वजारोहण
स्कूली विद्यार्थियों ने दी शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति
newsinside7
नागौर। जिला मुख्यालय पर 77वां जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चौधरी ने राजकीय खेल स्टेडियम में ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया तथा मार्च पास्ट की सलामी ली। स्वाधीनता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय की सड़क व गल्लियों में चारों ओर तिरंगा हाथ में लिए नन्हें बच्चे, बड़े, बुजुर्ग उत्साहित दिखे तथा सभी राजकीय कार्यालयों पर भी राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम के मुख्य समारोह स्थल पर आरक्षीदल/पुलिस/होमगार्ड/स्वयंसेवक, नागरिक सुरक्षा, छात्र/छात्रा, वीर तेजा स्थली मारवाड मूंडवा के सीनियर एन.सी.सी. ग्रुप आदि ने परेड में भाग लिया।
इसके बाद अतिरिक्त जिला कलक्टर रिछपालसिंह बुरड़क द्वारा महामहिम राज्यपाल महोदय का राज्य के नाम सन्देश का पठन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मुख्य समारोह स्थल पर सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन किया गया जिसमें करीब 20 स्कूलों के 500 विद्यार्थियों ने सामूहिक व्यायाम का प्रर्दशन किया। इस दौरान हैड कांस्टेबल मंजु बुरड़क द्वारा योग क्रियाओं का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान पुलिस के जवानों द्वारा आत्म रक्षा/सुरक्षा सबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान हैड कांस्टेबल प्रभारी द्रोपदी के निर्देशन में पुलिस के जवानों व महिला कांस्टेबल द्वारा आत्मरक्षा व महिला गरिमालाइन पर आधारित नाट्य मंचन किया गया।
इसके बाद शारदा बाल निकेतन के विद्यार्थियों द्वारा लेजियम व घोषवादन का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान बांसुरी पर जननी जन्म भूमि से ओत प्रोत देशभक्ति की शानदार प्रस्तुति दी गई।
शहीद वीरांगनाओं का किया सम्मान
समारोह के दौरान मुख्य अतिथि उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी, जिला कलक्टर डाॅ. अमित यादव द्वारा 07 शहीद सैनिकों की वीरांगनाओं व उनके परिजनों का शाॅल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
उत्कृष्ट सेवा देने वालों को किया सम्मानित
स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारी/न्यायिक अधिकारी, अखिल भारतीय सेवा के सेवानिवृत अधिकारी, जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, प्रधान, अध्यक्ष, एवं पार्षद नगर पालिका मण्डल, शहीद परिवार, राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर अलंकृत व्यक्तियों एवं वरिष्ठ नागरिकों एवं पदम श्री अवार्ड/भारत रत्न/राजस्थान रत्न/पदम विभूषण/पदम भूषण/अर्जुन पुरस्कार/परमवीर चक्र/महावीर चक्र एवं राज्य स्तर/जिला स्तर पर पुरस्कृत शिक्षकों को सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सेवा देने वाले करीब 50 कार्मिकों व अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में झलकी राजस्थानी संस्कृति की छटा
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों की सभी आयु वर्ग के छात्र/छात्राओं द्वारा मुख्य समारोह स्थल पर सामूहिक नृत्य, देश भक्ति गीत, राजस्थानी कला एवं संस्कृति पर आधाारित कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान पणिहारी, लहरिया, चुनरी सहित विभिन्न प्रकार के राजस्थानी गीतों पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया। इस दौरान मुख्य समारोह स्थल पर रा.बा.उ.मा. विद्यालय नागौर की छात्राओं द्वारा राष्ट्र गान किया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन मो. शरीफ छींपा ने किया। स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चौधरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह दिन सिर्फ आजादी की सालगिरह का जश्न मनाने का दिन नहीं है, बल्कि यह दिन इस पर भी गर्व करने का है कि आज हर भारतीय नागरिक को देश में पूरी आजादी के साथ जीवन जीने का अधिकार हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान में हर नागरिक को समान अधिकार दिए है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों में अलग-अलग संस्कृतियां है, इन सबके बावजूद भारत एक है। देश के हर राज्य, हर इलाके का नागरिक गर्व के साथ 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाता है। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज हम आजादी का 77 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे है, फिर भी हमारा देश महिला विरोधी, अपराध, भ्रष्टाचार, हिंसा, नक्सलवाद, आतंकवाद, कट्टरवाद, गरीबी, बेरोजगारी, शिक्षा, भ्रूण हत्या, बाल विवाह, असामनता, लिंगभेद जैसी गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है। आज आजादी की सालगिरह के मौके पर हम सभी को इन्हें जड़ से खत्म करने का संकल्प लेना होगा।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई में नागौर जिले की भूमिका भी कम नहीं रही। स्वतंत्रता संग्राम में नागौर जिले के कई वीर योद्धाओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया और विभिन्न लडाईयां लड़कर अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए मजबूर किया। जिन पर हम गर्व करते है, लेकिन इसका एक दुखद पहलू यह भी है कि जिन लोगों के बलिदान से हमें आजादी मिली, उनका नाम धीरे-धीरे गुुमनामी के अंधेरे में गुम होता जा रहा है। वे स्वतंत्रता सेनानी जिन्होंने अपने पूरे जीवन को आजादी पाने के लक्ष्य में त्याग कर दिया। नागौर का डाबड़ा कांड और काले पानी जैसी सजा भी इनके हौसलें को कमजोर नहीं कर सकी, उन स्वतंत्रता सेनानियों के नाम उनके गांव में ही भुलाये जा रहे है।
डीडवाना के निकटवर्ती गांव अगरोट के रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी गायड़सिंह जिन्होंने आजादी की लड़ाई के लिए अपने जीवन को दांव पर लगा दिया। ग्राम भामासी के रामूराम या गांव दूधोली के केसरीराम हो उनका योगदान भी कुछ कम नहीं रहा। रघुनाथपुरा के पीरदान सिंह ने भी आजादी की लड़ाई में बढ-चढ़कर हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होने कहा कि राज्य सरकार ने नागौर जिलेे के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है। भारत में प्राचीनकाल से ही पंचायतीराज व्यवस्था अस्तित्व में रही है, आधुनिक भारत में प्रथम बार तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु द्वारा राजस्थान के नागौर जिले के बगधरी गांव में 2 अक्टूबर 1959 को पंचायतीराज व्यवस्था लागू की गई।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुचामन डीडवाना को जिला बनाया। मुझे ध्वजारोहण के लिए कुचामन डीडवाना भेजा जा रहा था, लेकिन मैने कहा नहीं मैं नागौर ही जाउंगा। नागौर से यहां के जनमानस से, यहां की मिट्टी से मुझे बेहद लगाव है। हमारा यहां से भावनात्मक लगाव है जो कोई नहीं मिटा सकता। इससे पूर्व जिला कलक्टर निवास व जिला कलेक्टर कार्यालय पर जिला कलक्टर डाॅ. अमित यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया तथा मूण्डवा तिराहा स्थित शहीद स्मारक पर जिला कलक्टर यादव ने शहीदों को नमन करते हुए उन्हें श्रृदांजलि दी।
कार्यक्रम में मतदान की दिलाई शपथ
स्वतंत्रता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित सभी स्कूली विद्यार्थियों, जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों व आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने व मतदान करने की शपथ दिलाई गई
वृक्षारोपण व खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
स्वाधीनता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह के पश्चात् स्टेडियम परिसर में मुख्य अतिथि महेन्द्र चौधरी व जिला कलक्टर डाॅ. अमित यादव द्वारा पौधरोपण किया गया। इस दौरान पद्मश्री हिम्मताराम भांभू, जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक सहित कई जिला स्तरीय अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने पौधरोपण किया। तथा जिला प्रशासन व पत्रकारों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। जिसका आयोजन जिला खेल अधिकारी भंवरराम सियाक द्वारा करवाया गया तथा इसका प्रबंधन नगरपरिषद आयुक्त द्वारा किया गया। स्वाधीनता दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारी जनप्रतिनिधि गण तथा शहर के नागरिक उपस्थित रहे।

Author: News Inside 7

