
ट्रक और बोलेरो की टक्कर से 6 की मौत, एक गंभीर घायल


newsinside7
जोधपुर में फलौदी-जैसलमेर हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। हाईवे पर एक ट्रक ने बोलेरों को टक्कर मार दी जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो में 7 लोग सवार थे। एक युवक का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
हादसा बीकानेर-फलोदी-जैसलमेर नेशनल हाइवे-11 पर हुआ। हादसे में बोलेरो जीप के परखच्चे उड़ गए । बड़ी मुश्किल से शवों को बाहर निकाला और फलौदी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। यहां 5 लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि प्राथमिक इलाज के बाद 2 गंभीर महिला-पुरुष को जोधपुर रेफर किया गया। महिला ने भी दम तोड़ दिया।
फलौदी के जुनेजा ढाणी के रहने वाले ये लोग थे, जो बोलेरो से जा रहे थे। लोगों ने आनन-फानन में उन्हें फलौदी अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना के बाद एसीपी विनीत कुमार बंसल, कलेक्टर जसमीत संधू सहित अन्य पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे।

Author: News Inside 7

