December 4, 2023 7:38 pm

350 पौधे वितरण करके आजादी महोत्सव उत्सव मनाया

350 पौधे वितरण करके आजादी महोत्सव उत्सव मनाया गया। 


newsinside7

नागौर। ग्राम पंचायत कालड़ी में आजादी महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। श्री सवाई गौशाला अध्यक्ष दुर्गाराम शर्मा ने बताया कि” पेड़ पौधों किसी भी जाति एवं समाज का नहीं होते हैं और यह समाज के सभी वर्गों कि बिना किसी भेदभाव के सेवा करता हैं।

अध्यक्ष दुर्गाराम शर्मा ने सभी विद्यार्थियों और ग्रामीणों से आह्वान किया कि अधिक से अधिक पेड़ लगाकर हरित ग्राम कालड़ी शब्द को चरितार्थ करें। जिससे देश की आजादी में अपने बलिदानों की आहुति है पेड़ पौधे लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर सरपंच बलाराम प्रधानाध्यापक विकास ,हेमाराम डेरवा वशिष्ट अध्यापक, मोहन मेहरड़ा व्याख्याता, जय राम नाथ , प्रेम मोदी, दीपाराम, कानमल, धर्माराम पूर्व सरपंच ,ओमजी बिश्नोई, सिंबू राम ईदास आदि ने भी पौधों रोपण का महत्व समझाया। पेड़ों का ऋण हम कभी नहीं उतार सकते क्योंकि यह प्राण वायु हमें देता है।

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post