
अवैध मादक पदार्थ सहित एक आरोपी गिरफ्तार


newsinside7
नागौर। अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 3.70 ग्राम अवैध स्मैक सहित एक आरोपी को किया गिरफ्तार। आरोपी जयपाल को गस्त के दौरान जनाणा से किया दस्तयाब।
पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन व सुमित कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा धन्नाराम वृताधिकारी वृत मूण्डवा के निकटतम सुपरविजन में खेताराम सियोल उप निरीक्षक थानाधिकारी मूण्डवा मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियुक्त जयपाल को गिरफ्तार करके उसके पास से 3.70 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त कर एनडीपीएस एक्ट पुलिस थाना मूण्डवा पर दर्ज किया गया। गस्त के दौरान मूण्डवा पुलिस की रही कार्यवाही। गिरफ्तार अभियुक्त जयपाल पुत्र हेमाराम जाट उम्र 25 साल निवासी जनाणा थाना मूण्डवा।

Author: News Inside 7

