
जिले में सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का होगा आयोजन
17 से 31 अगस्त तक चलेगा पखवाड़ा, आशाएं घर-घर जाकर करेंगी ओआरएस के पैकेट और जिंक की गोलियां वितरित


newsinside7
नागौर। सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का आयोजन जिले भर में 17 से 31 अगस्त तक किया जाएगा, जिसमें दस्त रोग से रोकथाम के लिए सुरक्षा, बचाव और उपचार की जागरूकता परक गतिविधियों का आयोजन होगा। राज्य स्तर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़कर अतिरिक्त मिशन निदेशक प्रियंका गोस्वामी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर महेश वर्मा ने बताया कि गर्मियों और मानसून के मौसम में दस्त रोग की संभावनाएं बढ़ जाती हैं, बाल मृत्यु के कारणों में दस्त मुख्य कारक है। दस्त रोग नियंत्रण के लिए सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आमजन को दस्त रोग से बचाव और उपचार की गतिविधियों से अवगत कराया जाएगा, चिकित्सा संस्थाओं पर ओआरएस कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे।
पखवाड़े के अंतर्गत जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, आईईसी प्रदर्शन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम दस्त रोग के कारणों को आमजन के समक्ष रखा जाएगा, जिससे दस्त रोग से बचाव संभव हो सके। दस्त रोग खुले में शौच, बारिश व दूसरे माध्यमों में मक्खियों के द्वारा बैक्टीरिया के फैलने से होता है, जिससे बचाव के लिए हाथों की स्वच्छता पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि समुदाय स्तर पर दस्त रोग की रोकथाम के लिए कच्ची बस्तियों, शहरी बस्तियों, सामाजिक और आर्थिक रुप से कमजोर जन समुदाय के रहने के स्थानों सहित प्रदूषित जल स्रोतों से पीने के पानी का उपयोग कर्ताओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
एडीशनल सीएमएचओ डॉ. शीशराम चौधरी ने बताया कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े के अंतर्गत आशाएं 5 वर्ष के बच्चों में दस्त नियंत्रण के लिए घर-घर जाकर जिंक की गोलियां और ओआरएस घोल के पैकेट वितरण करेंगी, जिससे बच्चों को दस्त होने पर निर्जलीकरण से बचाया जा सके।
वीडियो कांफ्रेंस में जिला स्तर से सीएचसी प्रभारी डॉक्टर महेन्द्र सिंह मीणा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजीव सोनी, डीपीएम एनयूएचएम डॉक्टर चंद्र सिंह शेखावत सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Author: News Inside 7

