December 4, 2023 7:13 pm

अवैध मादक पदार्थ सहित एक आरोपी गिरफ्तार

अवैध मादक पदार्थ सहित एक आरोपी गिरफ्तार


newsinside7

नागौर। मेड़तारोड़ पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम पर कार्यवाही करते हुए एक आरोपी सुनिल को गिरफ्तार किया। पुलिस गश्त के दौरान आरोपी के पास से 11.30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए दिए गए निर्देशों की पालना में संजय गुप्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा नन्दलाल सैनी वृताधिकारी मेड़तासिटी के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना मेड़तासिटी क्षेत्र में थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा मय टीम द्वारा गस्त के दौरान 11.30 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त कर एक आरोपी सुनिल शर्मा को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी प्रमोद कुमार शर्मा  मय जाप्ता टीम द्वारा गश्त के दौरारन सुनिल शर्मा पुत्र जगदेव उम्र 29 साल जाति सेवग निवासी सेवगो का बास मेड़तारोड़ के पास से प्लास्टिक की थैली में अवैध मादक पदार्थ स्मैक 11.30 ग्राम जब्त किया। मामला दर्ज कर अनुसंधान राजेश मीणा थानाधिकारी गोटन को सुपुर्द किया।

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post