December 4, 2023 6:43 pm

6 माह की मासूम सहित 4 को जलाया

newsinside7


जोधपुर जिले में एक परिवार के चार सदस्यों को जिंदा जला दिया गया। बुधवार को घर में आग में चारों के जले हुए शव मिले है।  6 माह की मासूम सहित 4 को जलाया हत्या के बाद घसीट कर चौक में लाए और आग आग लगा दी।

शहर की ओसिंया के चौराई गांव में हुई इस खौफनाक वारदात को लोगों ने दहला दिया है। मरने वालों में दो महिलाएं, एक पुरुष, एक बच्ची है। सभी के शव एक झोपड़ी के जले हुए मिले हैं। सूचना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। ग्रामीण एसपी और जिला कलेक्टर भी मौके पर पहुंच गए हैं।

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post