December 4, 2023 6:33 pm

सहारा में फंसा 10 करोड़, लोगों का पैसा वापस मिलेगा

newsinside7


केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च किया है। इस पोर्टल के जरिए सहारा में करोड़ों निवेशकों के फंसे पैसे वापस मिलेंगे।  लेकिन इस पोर्टल के लॉन्च होने से निवेशकों को उम्मीद मिली है कि उनके मेहनत से निवेश किए हुए पैसे अब उनके पास आ जाएंगे। सहारा रिफंड पोर्टल को लॉन्च अमित शाह ने अटल भवन में किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि सहारा की सहकारी समितियों में जिन लोगों के रुपये कई सालों से डूबे हुए थे, उसे लौटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

शाह ने कहा  जिन्होंने निवेश किया है उनके पैसों को वापस करने से नहीं रोक सकता है। कार्यक्रम के बाद गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह कुछ छोटे निवेशकों से भी मिले जिनके पैसे सहारा कापरेटिव सोसाइटी में फंसे हुए हैं। उन्हें विश्वास दिलाया कि उनके मेहनत के पैसे उन्हें जरुर मिलेंगे। इस रिफंड पोर्टल के जरिए उनकी रकम वापसी प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है।

पैसा रिफंड पाने के लिए सबसे पहले आपको https://mocrefund.crcs.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा। आपको जमाकर्ता पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद आधार नंबर और इससे जुड़ा मोबाइल नंबर डालना होगा। सेंड OTP पर क्लिक करते हीं और OTP आएगा जिसे आपको दर्ज करना होगा। रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर निवेशक लॉगिन पर क्लिक करेंगे। फिर आपको आधार और मोबाइल नंबर डालकर OTP करने का आप्शन आएगा। आपकी पूरी डिटेल्स जैसे बैंक का नाम, जन्मतिथि (DOB) आ जाएगी। सोसाइटी का नाम, मेंबरशिप नंबर, जमा की गई राशि भरनी होगी। इसके बाद आप जमा प्रमाण पत्र की प्रति के साथ दावा अनुरोध फॉर्म भरें। दावा राशि 50 हजार से ज्यादा होने पर पैन कार्ड की डिटेल्स भी देना पड़ेगा। कोई लोन लिया है या पेमेंट मिला है तो ये भी बताना होगा।

इस पर एक ही बार दावा किया जा सकता है। इसलिए एक बार में ही सभी डिपॉजिट डिटेल्स सही भरें। वैरिफिकेशन के बाद दावा प्रपत्र डाउनलोड करने का आप्शन आएगा। इसे डाउनलोड करने के बाद इस पर अपनी नई फोटो चिपकाएं और साइन करें। अब इस दावा प्रपत्र को अपलोड कर जमा करना होगा। दावा सफलतापूर्वक प्रस्तुत करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज भेजा जाएगा। अब इस दावे को सहारा सोसाइटी के अधिकारी 30 दिन के अंदर वैरिफाई करेंगे की ये दावा सही है या नहीं। फिर गवर्नमेंट ऑफिसर अगले 15 दिन में इस पर कार्रवाई करेंगे। सारी प्रक्रिया पूरी होने पर राशि सीधे आपके आधार से जुड़े अकाउंट में जमा की जाएगी।

अमित शाह ने कहा कि पहले फेज में जमाकर्ताओं को 10,000 रुपए तक का ही रिफंड मिलेगा। अगर जमा राशि 20,000 भी है तब भी केवल 10,000 रुपए ही अकाउंट में ट्रांसफर होंगे।

इन ऑपरेटिव सोसाइटी के निवेशक कर सकेंगे आवेदन सहारा क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ, सहारायन यूनिवर्सल मल्टीपर्पज सोसाइटी मिटेड भोपाल, हमारा इंडिया क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड कोलकाता, स्टार्स मल्टीपर्पज को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हैदराबाद।

 

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post