
पर्यावरण चेतना कार्यक्रम के लिए जिला बैठक संपन्न
पर्यावरण प्रेमी सुखराम चौधरी को दिया गया जिला संयोजक का दायित्व
ग्राम स्तर पर पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित


newsinside7
नागौर। 13 अगस्त से 27 अगस्त तक सरकारी दृष्टि नागौर जिला में होने वाली पर्यावरण जनचेतना यात्रा की तैयारियों के निमित्त नागौर जिला बैठक संपन्न हुई। मूंडवा रोड स्थित मारूतनंदन शारदा बाल निकेतन में संपन्न बैठक में यात्रा से संबंधित कार्य योजना का निर्माण किया गया तथा नागौर जिला समिति गठन के संबंध में चर्चा हुई। अमृता देवी पर्यावरण नागरिक (अपना ) संस्थान के मार्गदर्शन में आयोजित यह यात्रा पेड़, पानी तथा प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण केंद्रित रहेगी।
इस अवसर पर जिला संयोजक के रूप में पर्यावरण प्रेमी सुखाराम को दायित्व दिया गया है। इसी प्रकार पर्यावरण गतिविधि के जिला प्रभारी शिवनाथ सिद्ध व मनीराम लेगा खजवाना को सह संयोजक का दायित्व दिया गया। इस कार्यक्रम की तैयारियों के निमित्त जिले में संगठन स्तर पर 16 से 18 जुलाई तक खंडशः तथा 19 से 25 जुलाई तक उपखंडशः बैठक की कार्य योजना निर्धारित की गई। इसी के साथ ही 21जुलाई से 4 अगस्त तक जन चेतना यात्रा से पूर्व वृक्षारोपण मंडल, बस्ती तथा शाखा स्तर पर अनुसार सम्पन्न करने की कार्य योजना व पद्धति के संबंध में जानकारी दी गई।
बैठक में शिक्षण संस्थान, संत शक्ति, पर्यावरण से जुड़े स्वयंसेवी संगठन,भजन मंडली, कथा वाचक व महिला मंडल के सहयोग, मार्गदर्शन में समाज जीवन में भाव जागरण हो इस हेतु कार्य योजना पर जानकारी दी गई।
इस अवसर पर यात्रा के विभाग संयोजक मोहनराम जांगिड़ ने कहा कि वर्तमान समय में देश के लिए एक पौधा व घर-घर उद्यान से संबंधित भाव समाज जीवन में जाना चाहिए और उसे क्रियान्वित भी करना चाहिए यही इस पर्यावरण चेतना यात्रा का उद्देश्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही वर्षा जल व अन्य पेयजल का संरक्षण समाज जीवन में जाएं और इसके संबंध में अपनी भारतीय जीवन पद्धति की जानकारी का प्रयास होना चाहिए। इसके साथ ही प्लास्टिक मुक्त पर्यावरण निर्माण हो इस यात्रा के माध्यम से इस भाव जागरण की दृष्टि है। उन्होंने कहा कि जलवायु के अनुसार देशज पौधे, पक्षी संरक्षण हेतु फलदार पौधों पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया जाना चाहिए।
बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ संचालक मुकेश भाटी, विभाग सह संयोजक गेनाराम गुरु, रूद्रकुमार, रामसिंह राठौड़, भूराराम चौधरी, हेमंत जोशी, हनुमान सिंह, रामेश्वर सारस्वत, कमल अग्रवाल, मेघराज राव, भवानी सिंह, नृत्यगोपाल मित्तल, रामचंद्र बालवा, भारत विकास परिषद के शाखा अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, अधिवक्ता घनश्याम, बालकिशन, डा. हापूराम चौधरी, सहित सुखराम भाकल, मनीष शर्मा, पुखराज, विनोद जोशी, राजेश कुमार, भंवरलाल, सुखदेव सिंह, मुकेश स्वामी, कालूराम खजवाना, अनिल सहित अनेक कार्यकर्ता बंधु व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में यात्रा के 26 अगस्त को नागौर नगर में आगमन पर विशाल शोभायात्रा व पर्यावरण प्रबोधन सभा के संबंध में भी चर्चा हुई। इस संबंध में नागौर नगर की बैठक गुरुवार 20 जुलाई को आयोजित होगी।

Author: News Inside 7

