
newsinside7


नागौर। नरेंद्र मोदी एक बार फिर 28 जुलाई नागौर के खरनाल में जनसभा करेंगे। पीएम किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त किसानों के खातों में आने वाली है। पीएम मोदी वीर तेजाजी मंदिर में पूजा करेंगे। तेजाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद पीएम मोदी देशभर के किसानों के खातों में एक साथ किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे। राजस्थान के नागौर के खरनाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा होगी। इस जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 9 करोड़ किसानों के खातों में एक साथ 18 हजार करोड़ रुपए की किसान सम्मान निधि ट्रांसफर करेंगे। राजस्थान चुनाव में भाजपा पीएम मोदी के चेहरे पर ही चुनाव लड़ेगी।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को केंद्र सरकार सालाना 6000 रुपए सीधे उनके खाते में जमा करती करती है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 14 वीं किस्त 28 जुलाई को देश के 9 करोड़ किसानों के खातों में ट्रांसफर होगी। इसके तहत 18 हजार करोड़ रुपए जमा किए जाएंगे।

Author: News Inside 7

