
अमरपुरा संस्थान के माध्यम से सेवा कार्य शुरू करने पर बल
प्रतिभा सम्मान समारोह 24 दिसंबर को होगा आयोजित
संस्थान के माध्यम से सेवा व सदस्यता विस्तार पर बल – सांसद गहलोत


नागौर। संत शिरोमणि श्री लिखमीदासजी महाराज स्मारक विकास संस्थान अमरपुरा,नागौर की वार्षिक बैठक संस्थान परिसर में संपन्न हुई। संस्थान अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद राजेंद्र गहलोत की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में उपाध्यक्ष मोतीलाल सांखला, सचिव राधाकिशन तंंवर व सह सचिव हरीशचंद देवड़ा, कोषाध्यक्ष कमल भाटी ने उपस्थित सदस्यों का मार्गदर्शन किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में संस्थान अध्यक्ष राजेंद्र गहलोत ने कहा कि अमरपुरा धाम की जनमानस में पर्याप्त जानकारी व श्रद्धा है। अमरपुरा संस्थान के माध्यम से अब समाज जीवन में आयुर्वेदिक आदि चिकित्सा व्यवस्थाओं के माध्यम से सेवा कार्यों पर बल देना चाहिए। साथ ही भामाशाहों को प्रेरित करके जरूरतमंद व प्रतिभाशाली समाज विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा हेतु सुविधा उपलब्ध करने पर सभी बंधुओं को सक्रिय भूमिका का निर्वाहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सामाजिक संगठन में सामूहिक भाव लेकर निर्णय करना उचित रहता है तभी परिणाम की सार्थकता सिद्ध होती है। साथ ही पारस्परिक सम्मान भी जरूरी है । बैठक का संचालन बालकिशन भाटी ने किया।
बैठक में उपाध्यक्ष मोतीलाल सांखला, नागौर पंचायत समिति के पूर्व उप प्रधान आईदान राम भाटी, कृपाराम गहलोत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में कार्यकारिणी सदस्य बाड़मेर के अधिवक्ता पुरुषोत्तम सोलंकी, पारसमल परिहार, भोमाराम पंवार, समदड़ी के बाबूलाल परिहार, धर्मेंद्र सोलंकी सहित सुखराम सोलंकी, खींव सिंह सोलंकी, चेतन गहलोत, मदनलाल पंवार, पुखराज सांखला, रामकुमार सोलंकी, रामविलास सांखला सहित अनेक समाज बंधु उपस्थित थे।
बैठक में लिए गए निर्णय प्रस्ताव।
इस बैठक में विभिन्न सदस्यों द्वारा विविध विषयों पर रखें प्रस्तावों को अध्यक्ष की अनुमति से पारित किया गया। इसके तहत कोषाध्यक्ष कमल भाटी द्वारा भामाशाह के सहयोग से संस्थान परिसर के नजदीक 16 बीघा भूमि के निमित्त भामाशाह द्वारा चारदीवारी बनाने के प्रस्ताव को मंजूर किया गया। बैठक में संत शिरोमणि लिखमीदास जी की बरसी पर जन प्रतिनिधियों के स्वागत का भी निर्णय लिया गया । साथ ही चैनार के पूर्व सरपंच खींवसिंह सोलंकी सौजन्य से यज्ञशाला बनाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की गई।
बैठक में शिक्षाविदों को कार्यकारिणी के सदस्यों से विचार विमर्श करके 24 दिसंबर रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह के निमित्त प्रतिभा आधार निर्धारण करने का अधिकार दिया गया। साथ ही संस्थान परिसर में विभिन्न भामाशाहों के शीलापट्ट को व्यवस्थित करने व श्रद्धालुओं के बैठने के निमित्त बरामदा निर्माण को भी स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही भामाशाह के सहयोग से विभिन्न सेवा कार्य शुरू करने तथा सदस्यों द्वारा अपनी सक्रिय सहभागिता से सदस्यता विस्तार के निमित्त आह्वान किया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह के निमित्त स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र सर्वोदय शिक्षण संस्थान के सौजन्य से प्रदान किए जाएंगे। साथ ही 1 से 5 दिसंबर तक होने वाले सातवें पाटोत्सव के निमित्त प्रसादी का लाभ बालेसर निवासी समाज बंधुओं को प्रदान करने की भी स्वीकृति दी गई।

Author: News Inside 7

