
रोटरी क्लब मेड़ता मीरा द्वारा २9 नम्बर वार्ड में 9 गर्भवती महिलाओं कि गोद भराई की


नागौर। मेड़ता सिटी में आंगनवाड़ी केंद् में 9 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म क्लब द्वारा की गई। जिसमे उनको शगुन की साडी और सारी वस्तुओं के साथ आशीर्वाद दिया। रोटरी क्लब ने महिलाओं और बालिकाओं कि हितार्थ में अनेक कार्यकम किए हैं तथा आगे भी जारी रखेंगे।रोटरी क्लब ने हर क्षेत्र में सेवा कार्य किया है।
क्लब की सभी सदस्य ने बड़े भाव के साथ गोद भराई की रस्म अदा की। इस रस्म को हिन्दू संस्कृति मे यह एक बहुत बड़ा संस्कार, और रस्म मानी जाती है। जिसमें होने वाले बच्चे को ढेर सारा आशीर्वाद दिया जाता है और अच्छे संस्कार के बारे मे बताया जाता है। रोटरी क्लब मेड़ता सिटी के अध्यक्ष पदमा सोनी सहित पूरी टीम का सहयोग रहा है।
उपस्थित सदस्य मे अध्यक्ष पदमा सोनी, सचिव चंद्रकांता बंसल, ममता मोदी, हेमा पुरोहित ,प्रभा अग्रवाल ,रेखा पुरोहित, रेणु मित्तल, सुलोचना बंसल, अरविंदाँ बंसल, शकुंतला अग्रवाल, सुलोचना अग्रवाल, आभा बिरला आंगनबाड़ी सुपर वाईजर रहमत बानो, आंगनबाड़ी सदस्य आदि समस्त सदस्य उपस्थित थे। बीना जैन,भारती,संध्या भाती, पूर्ण सोनी का भी सहयोग रहा

Author: News Inside 7

