
नागौर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान के उदयपुर दौरे पर हैं। शाह शहर के चेतक सर्किल स्थित गांधी ग्राउंड में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। । सभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बिना मतलब इस उम्र में इधर-उधर घूम रहे हैं। कोई उन्हें इस सभा का वीडियो भेज दे, असलियत पता चल जाएगी।


अमित शाह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहाकि उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड पर भी कांग्रेस गहलोत सरकार राजनीति कर रही है। गहलोत सरकार हत्यारों को पकड़ना भी चाहती। एनआई नेे पकड़ा और गहलोत झूठ बोलते है। मैं कहता हूं कि विषेश कोर्ट मेें सुनवाई होती तो हत्यारे फांसी पर लटक चुके होते। अमित शाह ने कहाकि अशोक गहलोत का लक्ष्य अपने बेटे वैभव गहलोत को मुख्यमंत्री बनाने का है।
लोकसभा चुनाव में 300 से ज्यादा सीटे जीतेंगे। देश भर में मोदी के लिए जो समर्थन दिख रहा है उससे यह है कि 2024 चुनाव में 300 से ज्यादा सीटों के साथ एक बार फिर मोदी प्रधानमंत्री बनने जा रहे है। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में बहुमत से भाजपा सरकार बनाएगी।
अमित शाह ने कहाकि कोई मोदी के पैर छू रहा और ऑटोग्राफ ले रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 7 समिट में एग तो कोई उनसे ऑटोग्राफ लेने में लगा था, कोई उनके पैर छू रहा था। विश्व में मिल रहा है सम्मान मोदी या भाजपा का नहीं मेवाड़ राजस्थान और देश के लोगों का सम्मान है।
पीएम मोदी ने देश को सुरक्षित किया
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने नौ साल में देश को सुरक्षित किया है। मनमोहन सिंह की सरकार के दौरान पाकिस्तान से रोजाना हमले होते थे, लेकिन हमारी सरकार ने पाक को घर में घुसकर मारा। आज देश में आतंकी हमलों पर रोक लगी है।
जनसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ अमित शाह को भाषण के लिए बुलाया तो उन्होंने वंसुधरा राजे को बोलने के लिए कहा। शाह के कहने पर वसुंधरा राजे ने भाषण दिया। वसुंधरा राजे ने कहाकि गहलोत सरकार पूरी पांच साल अपना खुद का उत्थान करने में लगी है। मंत्री खुुद मंच से यह बात कहते है कि सरकार ने भस्टाचार का रिकार्ड कायम कर दिया राजे ने कहाकि आने वाले चुनाव में हम निश्चित रूप से चुनाव जीतेंगे, लेकिन कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास में न आएं।
केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहाकि वंसुधरा राजे सरकार के कार्यकाल की तारीफ की। शेखावत ने कहाकि राजस्थान में पूरा सिस्टम पांच साल में बिगड़ गया।

Author: News Inside 7

