
पुलिस ने हत्या के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी पर ईनाम की घोषणा की


नागौर। हत्या के मामले में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने ईनाम की घोषणा की। दो आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार तथा 02 आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10-10 हजार रूपए का ईनाम घोषित किया।
आरोपियों ने दो साल पहले परिवादी के पुत्र को जान से मारने की नियत से मारपीट की तथा अपहरण कर बेहोशी की हालत में माणकपुर चौराहे पर पट कर भाग गए। जिसकी उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। भावण्डा थाने में मामला दर्ज है।
इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वृताधिकारी मूण्डवा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। आरोपी दिनेश मुण्डेल पुत्र भंवरू राम जाति जाट निवासी भावण्डा, गजेन्द्र बडियासर पुत्र बद्री राम जाति जाट निवासी भावण्डा इन दोनों आरोपियों पर 25-25 हजार रूपए की ईनाम राशि व कानाराम बडियासर पुत्र बक्षाराम जाति जाट निवासी भावण्डा, जीतू उर्फ जितेन्द्र पुत्र भूरा राम जाति जाट निवासी माणकपुर पर 10-10 हजार रूपए की ईनाम राशि की पुलिस ने घोषणा की।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी नागौर द्वारा घोषणा की कि जो कोई अपराधियों को गिरफ्तार करेगा या गिरफ्तार करने में पुलिस की सहायता करेगा या उसकी गिरफ्तारी के लिए सही सूचना देगा, उसके द्वारा गिरफ्तार किए जाने का विरोध करने पर विधि सम्मत आवश्यक शक्ति का प्रयोग कर बंदी बना पायेगा उस व्यक्ति को पुलिस अधीक्षक नागौर की तरफ से अपराधी के नाम के सामने अंकित नकद पुरस्कार दिया जाएगा। पुरस्कार वितरण के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक नागौर का निर्णय ही अंतिम होगा।

Author: News Inside 7

