
हनुमान बेनीवाल बीकानेर कलेक्ट्रेट पंहुच रहे है


नागौर। नागौर आरएलपी सुप्रीमो व सांसद हनुमान बेनीवाल बीकानेर कलेक्ट्रेट में कूच का ऐलान कर दिया है। हनुमान बेनीवाल ने बताया कि बजरी, सिलिका, रॉयल्टी माफिया के खिलाफ कुछ मामलों को लेकर दस बजे तक समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट आ रहे है।
जिसके बाद से ही प्रसाशन अपनी तैयारियों में लग गए। इस सम्बन्ध में बेनीवाल ने ट्वीट कर जानकारी दी। बेेनीवाल ने कुछ दिन पहले ही बीकानेर कलेक्ट्रेट में रात को कूच किया था। जिसके बाद रात के समय प्रसासन के अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

Author: News Inside 7

