December 4, 2023 7:22 pm

सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत,बेनीवाल की रैली में शामिल होने जा रहे थे

नागौर। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सरहद खुमे की बेरी धोरीमन्ना बाड़मेर में कार व जीप में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में तीन जनों की मौत हो गई।  नौ जने गंभीर घायल हो गए। हादसे के शिकार सभी लोगों को धोरीमन्ना ले जाया गया, जहां तीन जनों को मृत घोषित किया गया। एक मृतक विकास चौधरी पुत्र विरसंगभाई निवासी मेहसाणा के रूप में हुई।


9 घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बाड़मेर रैफर किया गया।  शनिवार दोपहर दोनों वाहनों में भिड़ंत हुई। एसयूवी बाड़मेर से धोरीमन्ना की तरफ जा रही थी और कार गुजरात की तरफ से बाड़मेर आ रही थी। तेज गति व लापरवाही के चलते भिड़ंत हुई, जिसमें दोनों वाहनों का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। स्कॉर्पियो में कुल 8 कार्यकर्ता सवार थे।  कार में कुल 5 लोग सवार थे, एसयूवी में सवार युवक आरएलपी सुप्रीमो व् नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की धोरीमन्ना में रैली में शामिल होने जा रहे थे।

स्कॉर्पियो मे सवार भैराराम पुत्र लाभूराम, जोगाराम पुत्र अर्जुनराम, रामाराम पुत्र रेखाराम, दुर्गाराम पुत्र भैराराम झाख मौखाब, मनोहर पुत्र चिमाराम,अशोक पुत्र हीराराम, और दौलतराम पुत्र लाधुराम घायल हुए हैं। सभी को बाड़मेर के आस-पास के रहने वाले है । वहीं, कार में सवार उदय पुत्र रमेश भाई निवासी मेहसाणा गुजरात,  हिमानशु पुत्र देवेंद्र भाई निवासी मेहसाणा गुजरात और प्रशांत कुमार पुत्र कमलेश निवासी बी-121 फेस-2 नई दिल्ली इन तीनों को सांचोर रेफर कर दिया गया है।

News Inside 7
Author: News Inside 7


इस खबर पर अपनी प्रतिक्रिया जारी करें

Leave a Comment

Share This Post