
9 किलो अफीम की खेप के साथ दो आरोपी गिरफ्तार


नागौर। 9 किलो 126 ग्राम अफीम की खेप के साथ आरोपी गिरफ्तार। अवैध मादक पदार्थ पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने 9 किलो 126 ग्राम अफीम बरामद की तथा दो आरोपी कालूसिंह तथा बालमुकन को पुलिस ने किया गिफ्तार। दोनों आरोपी मंदसौर मध्यप्रदेश के निवासी है। आरोपी को थांवला से किया गिरफ्तार। आरोपी के पास मारूति वैन कार भी बरामद की।
पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन में व राजेश मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नागौर तथा नंदलाल सैनी वृताधिकारी वृत डेगाना के निकटतम सुपरविजन में हीरालाल थानाधिकारी थांवला के नेतृत्व में निर्देशानुसार व सुपरविजन में गठित द्वारा 22 जून को हीरालाल उप निरीक्षक थानाधिकारी थाना थांवला मय टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ खरीदने व बेचने वालों के विरूद्ध कार्याही करते हुए मारूति वैन चालक कालुूसिंह व साथी बालमूकन को किया गिरफ्तार।
उनके कब्जे से लाखों रूपए के कीमत की 9 किलो 126 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद किया गया। मुखबीर की सूचना पर एनएच 89 होटल के पास बाडी घाटी पर खड़ी मारूति वैन को चैक किया तो मारूति वैन में अवैध मादक पदार्थ अफहीम से भरे 9 प्लास्टिक थैली जिसमें 9 किलो 126 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम बरामद कर वेन चालक कालूसिंह पुत्र रामसिंह जाति सोन्दिया राजपूत उम्र 46 साल निवासी दुधाखेडी थाना भानपुरा जिला मन्दसौर व अन्य बालमुकन पुत्र सत्यनारायण जाति पाटिदार उम्र 35 साल निवासी दुधाखेडी थाना भानपुरा जिला मन्दसौर को गिरफ्तार किया। अग्रिम अनुसंधान राजपालसिंह थानाधिकारी पुलिस थाना मेड़तारोड द्वारा प्रारम्भ किया गया।

Author: News Inside 7

